
जादूगोड़ा : तीन जिला के 68 गांव के माझी बाबा का पोटका प्रखण्ड कार्यालय में एकदिवसीय सम्मेलन आयोजित हुई। सम्मेलन में समारोह के मुख्य अतिथि सह देश परगना धाड़ दिशाम बैजू मुर्मू ने झारखंड सरकार से धर्म कोड व पेसा कानून सख्ती से लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर 1996 को पैसा कानून बना, लेकिन अफसोस जताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले समेत अन्य कई जिलें में सरकार लागू करने में आनाकानी कर रही है, जो चिंता का विषय है।।
केजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई ओलचिकी में करने की मांग
उन्होंने झारखंड सरकार से तत्काल केजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई ओलचिकी में करने की भी मांग भी उठाई। सम्मेलन की अध्यक्षता महिला परगना पुनता मुर्मू ने की।माझी परगना महाल की कालिकापुर तरफ परगना की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि सह देश परगना बैजू मुर्मू, सम्मानित अतिथि हरि पदो मुर्मू(आसवनी तरफ परगना) सुशील हांसदा (हल्दी पोखर तरफ परगना) दशमत हांसदा( जुगसलाई तरफ परगना) वीरेन टुडू( देश जायरेत ) कुमार चंद्र मार्डी (कालिकापुर तरफ परगना, सलाहकार) लेदेंम किस्कू(आसनवनी तरफ परगना) रघुनाथ मुर्मू( धीरोल पुड़सी माझी बाबा) दसमत मुर्मू( पाथर चाकड़ी पुड़सी माझी बाबा) गोविंदो हांसदा( गोबडागोडा पुडसी माझी बाबा) गाजिया सोरेन( गौडशा पुड़सा माझी बाबा) अनिल मुर्मू ( गोडेत) शिबू सोरेन, राम सिंह सोरेन, सुशांतो हेंब्रम समेत समेत तीन जिला के 68 गांव के माझी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की