
24.95 लाख रुपए की लागत से 51 स्ट्रीट लाइट से जगमग होगा मंदिर परिसर
जादूगोड़ा : पोटका विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख देवस्थान रंकिनी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 24.95 लाख रुपये की लागत से 51 स्ट्रीट लाइट लगाने का शिलान्यास पोटका विधायक संजीव सरदार ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया। विधायक संजीव सरदार ने कहा, “रंकिनी मंदिर के सौंदर्यीकरण से न केवल क्षेत्र की धार्मिक पहचान को बल मिलेगा, बल्कि यह श्रद्धालुओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा।” यह सौंदर्यीकरण कार्य रात्रि के समय मंदिर की भव्यता को और भी बढ़ाएगा, जिससे श्रद्धालु और पर्यटक यहां अधिक संख्या में आ सकेंगे।
इस मौके पर क्षेत्र के प्रमुख पुजारी अनिल सिंह, धीरेंद्र सिंह, तरुण महापात्र, रामेश्वर सिंह, दिनेश सरदार, और मनोरंजन सिंह सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रस्तावित वकील संशोधन अधिनियम 2025 के प्रारूप को वकीलों ने जलाया