
ट्रैफिक पुलिस में कार्यबल बढ़ाने की मांग, सीएम को लिखा पत्र
जमशेदपुर : एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ पवन पांडेय ने कहा कि इन दिनों जमशेदपुर में दुर्घटना से हुई मौतों पर नजर डालें तो यह आंकड़े चौकाने वाले होंगे. जो देश के अन्य राज्य या शहरों से काफी ज्यादा हैं. इसका कारण लचर ट्रैफिक व्यवस्था तथा बड़ी गाड़ियों का परिचालन है. इस संबंध में श्री पांडेय ने एक पत्र मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पत्र लिखा है. कहा कि दुर्घटना के आंकड़े देखकर अब डर लगने लगा है. सड़कों पर लोग भगवान भरोसे तथा उनका नाम लेकर निकल रहे हैं. यह भयावह स्थिति दूर करने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में कई कंपनियां हैं, जिनके माल की ढुलाई दिन तथा रात में होती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कन्वाई यूनियन का जमशेदपुर के जन प्रतिनिधियों से भरोसा उठा, टाइगर जयराम महतो करेंगे आंदोलन की अगुवाई
अधिकांश वाहन शहर की सड़कों पर दौड़ते हैं. जो मौत का कारण बनते हैं. वहीं पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस के जवान नहीं होने के कारण यातायात नियंत्रण में कठिनाई होती है. उन्होंने मुख्यमंत्री से बड़े मालवाहक वाहनों का परिचालन केवल रात में करने का निर्देश देने का अनुरोध किया. साथ ही ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाने की मांग की. साथ ही कहा कि ट्रैफिक पुलिस कागजात जांच के साथ-साथ यातायात नियंत्रण का भी कार्य करे. जिससे यातायात व्यवस्था सुगम हो सके तथा दुर्घटनाओं को रोका जा सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में दो लाख नए सदस्य बनाएगा झामुमो, जिला संयोजक मंडली की बैठक में सात प्रस्ताव पारित