
जमशेदपुर: खनन टास्क फोर्स द्वारा अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी दिशा में जिला खनन कार्यालय की टीम ने कोवाली थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाते हुए दो हाईवा जब्त किए, जो अवैध रूप से पत्थर बोल्डर खनिज का परिवहन कर रहे थे.
खनिज के वैध कागजात नहीं पेश कर पाए चालक
जब खनिज के वैध कागजात मांगे गए, तो वाहन चालकों द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके बाद दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया. जब्त किए गए वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर क्रमशः JH05CB-1035 और JH05CM-1284 हैं. इन दोनों वाहनों को कोवाली थाना के हवाले कर दिया गया है, और अब अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई अवैध खनिज परिवहन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों में से एक है.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: रघुनाथ महतो की 287वीं जयंती पर 21 मार्च को आयोजित होगा कार्यक्रम