
जमशेदपुर: जुगसलाई नगर परिषद द्वारा “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान के अंतर्गत व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के प्रति सजग करना और साफ-सफाई को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना है.
अभियान के तहत गर्ल्स स्कूल की छात्राओं के साथ स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई. रैली गुरुद्वारा रोड होते हुए नगर परिषद कार्यालय तक पहुंची. इस दौरान बच्चों ने स्वच्छता के 6 मूल मंत्र बताए और जागरूकता संबंधी नारे लगाए. रास्ते भर रैली ने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया और स्वच्छता के प्रति उन्हें प्रेरित किया.
सेंट जॉन स्कूल में भी बच्चों को स्वच्छता से जुड़ी जानकारी दी गई. शिक्षकों ने उन्हें साफ-सफाई बनाए रखने की आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया. छोटे-छोटे व्यवहारिक उदाहरणों से बच्चों को समझाया गया कि स्वच्छता सिर्फ स्वास्थ्य नहीं, बल्कि संस्कार भी है.
इस अभियान को सफल बनाने में नगर परिषद की अमृता साक्षी, गर्ल्स स्कूल की प्रधानाध्यापिका अंशु तिवारी, शशि प्रभा और अन्य शिक्षकों ने सराहनीय भूमिका निभाई. सभी ने मिलकर न सिर्फ आयोजन को सुदृढ़ बनाया, बल्कि बच्चों के माध्यम से समाज को स्वच्छता का संदेश भी पहुंचाया.
जुगसलाई नगर परिषद स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है. यह आयोजन भी उसी दिशा में एक सार्थक कदम रहा. परिषद का लक्ष्य न केवल शहर को स्वच्छ बनाना है, बल्कि नागरिकों को इसकी जिम्मेदारी का अहसास कराना भी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: समाहरणालय में लगा जन समस्याओं का दरबार, उपायुक्त ने सुनीं शिकायतें