
यूटिलिटी ट्रांसपोर्ट का ट्रेलर लेकर गया था चेन्नई
जमशेदपुर : मानगो गुरुद्वारा रोड के रहने वाले 32 वर्षीय ट्रेलर चालक दिलीप कुमार यादव का चेन्नई के श्री सिटी के पास नदी में नहाते समय डूबने के कारण देहांत हो गया । साथ में नहा रहे ड्राइवर ने मामले की जानकारी गुरुद्वारा रोड में रहने वाले ट्रेलर चालक संतोष सिंह को दी, जिसके बाद मामले की जानकारी दिलीप के परिवार वालों को मिली। जानकारी मिलते ही पूरे घर में मातम पसर गया। मृतक दिलीप कुमार यादव की पत्नी प्रिया यादव ने बताया कि उसके पति जमशेदपुर के यूटिलिटी ट्रांसपोर्ट का ट्रेलर चलाते थे। ट्रेलर लेकर वह चेन्नई गए हुए थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 मार्च को, इन मामलों का होगा निपटारा
दोपहर 3:00 बजे उनसे बात हुई तो उन्होंने जल्द लौटने की बात कही। अचानक पता नहीं क्या हुआ संध्या 7:00 बजे मोहल्ले के रहने वाले ट्रेलर ड्राइवर संतोष सिंह के द्वारा बताया गया कि उनके पति दिलीप यादव चेन्नई के श्री सिटी में माल खाली करने के बाद बगल में ही नदी में उसे साथियों के साथ नहाने चले गए थे जहां उनके साथियों ने बताया कि उनकी मृत्यु पानी में डूबने से हो गई । मृतक के घर पहुंचे पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने चेन्नई की कंपनी के प्रबंधक से बात कर कानूनी प्रक्रिया जल्द करने की बात कही। विकास सिंह ने पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक मदद मिले इसके लिए यूटिलिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंधक से भी बात किया । दिलीप यादव की दो छोटी बेटी हैं जो मानगो के गोविंद विद्यालय में पढ़ती है । स्थानीय लोगों ने घटना के समय का वीडियो बनाकर भी भेजा है। जिसमें स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में शव का बाहर निकाला गया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार से मिला चेंबर का प्रतिनिधिमंडल