Jamshedpur: नकली सर्टिफिकेट बनाकर विदेश भेजने के नाम पर फर्जीवाड़ा, SDM की छापेमारी में भंडाफोड़

Spread the love

जमशेदपुर: मानगो के जवाहर नगर रोड संख्या 6 स्थित ओसम रिसोर्सेस नामक एक दुकान पर मंगलवार को SDM शताब्दी मजूमदार ने छापेमारी की. दुकान के संचालन को लेकर लंबे समय से संदेह जताया जा रहा था. सूचना के अनुसार, यहां फर्जी प्रमाणपत्र तैयार कर उन्हें विदेश में नौकरी दिलाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.SDM के नेतृत्व में की गई छापेमारी में कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं. दस्तावेजों की जांच की जा रही है. पुलिस टीम द्वारा कंप्यूटर व अन्य डिजिटल सामग्री को जब्त करने की प्रक्रिया जारी है.

गुप्त सूचना के बाद बनी रणनीति

सूत्रों के अनुसार, जिला प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी कि उक्त दुकान में नकली सर्टिफिकेट बनाए जा रहे हैं. सूचना की पुष्टि होते ही SDM ने तत्काल कार्रवाई की योजना बनाई और मौके पर छापेमारी की.प्रशासनिक टीम का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि नकली सर्टिफिकेट तैयार कर बेरोजगार युवाओं को विदेश भेजने का लालच दिया जाता था. इस पूरे नेटवर्क की विस्तृत जांच की जाएगी.

पहले भी हो चुकी है ऐसी कार्रवाई

यह पहली बार नहीं है जब मानगो क्षेत्र में नकली सर्टिफिकेट का मामला सामने आया हो. इससे पूर्व SDO पारुल सिंह ने आजाद नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति को इसी तरह के आरोप में पकड़ा था.

पुनः ऐसी घटना सामने आना प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है. यह साफ संकेत है कि फर्जीवाड़े का जाल फिर सक्रिय हो रहा है.

अब क्या होगी अगली कार्रवाई?

प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि जब्त दस्तावेजों व कंप्यूटर की बारीकी से जांच की जाएगी. यदि यह साबित होता है कि फर्जी दस्तावेज विदेश में नौकरी के नाम पर उपयोग किए जा रहे थे, तो विदेश मंत्रालय व अन्य केंद्रीय एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी जाएगी.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: टाउन हॉल में चौकीदार नियुक्ति समारोह, 224 युवाओं को मंत्री रामदास सोरेन ने बांटा नियुक्ति पत्र


Spread the love

Related Posts

Saraikela: सरायकेला में होगा U-23 कुश्ती ट्रायल, चयनित पहलवानों को मिलेगा राज्य स्तर पर मौका

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  सरायकेला-खरसावां जिले के अंडर-23 खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 3 अगस्त 2025, रविवार को तय किया गया है. यह चयन ट्रायल सुबह 9…


Spread the love

Jamshedpur : शहीद उधम सिंह का बलिदान देशप्रेम की पराकाष्ठा का प्रतीक : अमरप्रीत सिंह काले

Spread the love

Spread the loveशहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि जमशेदपुर : राष्ट्र के वीर सपूत, अद्वितीय साहस और अटूट संकल्प के प्रतीक, महान क्रांतिकारी शहीद…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *