
एसडीजेएम की अदालत में चल रहे मामले में दोनों लंबे समय से हैं फरार
जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना की पुलिस ने एसडीजेएम (जमशेदपुर) की अदालत में चल रहे एक मामले में लंबे समय से फरार दो आरोपियों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया. दोनों आरोपी पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो एवं झींकपानी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. सुंदरनगर थाना में दर्ज (कांड संख्या-17/2023) मामले में टोंटो थाना क्षेत्र के जामडीह जिकीलता तालाबासा के रहनेवाले मधुसूदन सिंकू उर्फ मधु एवं झींकपानी थाना क्षेत्र के जोड़ापोखर तख्ता बाजार के रहने वाले मुन्ना कुजूर आरोपी हैं. दोनों पर भादवि की धारा 420, 379 (संशोधित धारा 395 एवं 419) के तहत मामला विचाराधीन है. लंबे समय से दोनों आरोपी कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहे हैं. जिसके कारण कोर्ट ने इश्तेहार जारी किया. मामले की अगली सुनवाई 6 मई को निर्धारित है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: बाल संप्रेक्षण गृह से तोड़फोड़ कर 20 से अधिक बच्चे फरार