
झाड़ग्राम : दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल द्वारा रेल यात्रियों के विभिन्न मांगों को ध्यान में रखते हुए 9 अप्रैल से 8 जून 2025 तक पंसकुरा – दीघा पंसकुरा ईएमयू लोकल की एक अतिरिक्त जोड़ी चलने का निर्णय लिया है। मंडल मुख्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा इस संदर्भ में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है। जिसके अनुसार आने वाले समय में चड़क पूजा, बंगाली नववर्ष ( पोइला बैसाख ) ईद उल अजहा, ग्रीष्म अवकाश, जमाई षष्ठी, तथा दीघा में श्री जगन्नाथ मंदिर उद्घाटन के अवसर पर अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए इएमयू लोकल चलाया जा रहा है। यह विशेष इएमयू सेवा – पंसकुरा दीघा तथा दीघा पंसकुरा के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी।
इसे भी पढ़ें : Baharagora: लुगाहारा साल जंगल में दो जंगली हाथी के आने पर वन विभाग ग्रामीणों को कर रही सतर्क