
जमशेदपुर: संस्थापक दिवस के अवसर पर जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में शहर के वकीलों ने स्वर्गीय जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 186वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर बार एसोसिएशन के कई प्रतिष्ठित सदस्य और अन्य वकील उपस्थित थे, जिन्होंने जमशेदजी टाटा के योगदान को याद करते हुए उन्हें सम्मानित किया.
श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख हस्तियां
इस श्रद्धांजलि सभा में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन दास, पूर्व अध्यक्ष तापस मित्रा, पूर्व लोक अभियोजक पीएन गोप, पूर्व जिला अभियोजन पदाधिकारी सुशील कुमार जायसवाल, देवेंद्र सिंह, रतन चक्रवर्ती, झारखंड बार काउंसिल के पूर्व सदस्य प्रकाश झा, समाजवादी चिंतक सुधीर कुमार पप्पू, उपाध्यक्ष बोलाई पांडा, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश भगत और अन्य कई महत्वपूर्ण हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की. इनके अलावा सैकड़ों अधिवक्ताओं ने स्वर्गीय जमशेदजी नसरवानजी टाटा को श्रद्धांजलि दी.
सुधीर कुमार पप्पू का योगदान पर वक्तव्य
समाजवादी चिंतक सुधीर कुमार पप्पू ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि आज देश पूरी दुनिया में सशक्त है, और इसकी नींव स्वर्गीय जमशेदजी नसरवानजी टाटा के योगदान से रखी गई. उन्होंने कई उद्योगों की स्थापना की, जिनसे मजबूत आर्थिक भारत का निर्माण हुआ. साथ ही, जमशेदपुर जैसा खूबसूरत और समृद्ध शहर बसाया, जो न केवल भारत बल्कि दुनिया भर के लोगों के लिए रोजगार का स्रोत बना. पप्पू ने यह भी कहा कि जमशेदपुर के लोग एक गुलदस्ते की तरह हैं, जो विभिन्न भाषाओं और संस्कृतियों से जुड़े हुए हैं, और यही हमारी पहचान है.
इसे भी पढ़ें : JN Tata Birth Anniversary: JDU के नेताओं ने जमशेदजी नसरवानजी टाटा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि