
कांड्रा: कांड्रा मोड़ पर बुधवार की रात एक खड़ा ट्रेलर अचानक लुढ़ककर वन विभाग की दीवार से टकरा गया, जिससे दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दीवार को भारी नुकसान पहुंचा.
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, ट्रेलर चालक चालियामा से आयरन ओर की गोली लोड कर रामगढ़ जा रहा था. रास्ते में कांड्रा मोड़ के पास उसने ट्रेलर खड़ा कर विश्राम किया. इसी दौरान रात में वाहन अचानक लुढ़क गया और सीधे दीवार से जा टकराया.
चालक ने बताई वजह
चालक के अनुसार, ट्रेलर के टायरों की हवा अचानक कम हो गई, जिससे वाहन असंतुलित होकर आगे बढ़ गया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत