
मुंबई: कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहते हुए नजर आ रहे हैं. यह बयान एक स्टैंडअप कॉमेडी शो के दौरान दिया गया था, जिसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया.
विवादित बयान और वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में कुणाल कामरा कहते हैं, “पहले बीजेपी से शिवसेना बाहर आ गई, फिर शिवसेना से शिवसेना बाहर आ गई, एनसीपी से एनसीपी बाहर आ गई. उन्होंने एक वोटर को नौ बटन दे दिए, सब कन्फ्यूज हो गए.” इसके बाद वे फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने ‘भोली सी सूरत’ के बोलों को एकनाथ शिंदे के बारे में गाने के अंदाज में गाते हैं, जिसमें वे उन्हें ‘गद्दार’ कहते हैं.
शिवसेना कार्यकर्ताओं का हंगामा और तोड़फोड़
कामरा के इस बयान के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की. यह वही होटल था, जहां कामरा ने अपना विवादित वीडियो शूट किया था. इस पर भारतीय न्याय संहिता के तहत करीब 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें शिवसेना नेता राहुल कनाल भी शामिल हैं.
Maharashtra ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/FYaL8tnT1R
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 23, 2025
गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई
शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से कुछ को बांद्रा कोर्ट में पेश किया जाएगा. राहुल कनाल को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन उन्हें CRPC 42 के तहत नोटिस दिया गया है.
विरोध बढ़ता जा रहा है
कुणाल कामरा की टिप्पणी पर विरोध तेज होता जा रहा है. शिवसेना (शिंदे) गुट ने विधानभवन की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन किया और कुणाल कामरा की गिरफ्तारी की मांग की.
अजित पवार का बयान
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए. संविधान ने हमें बोलने का अधिकार दिया है, लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए कि किसी की बात से पुलिस या कानून व्यवस्था में कोई परेशानी ना हो. विचारधारा में भिन्नता हो सकती है, लेकिन जिम्मेदार नागरिक को यह ध्यान रखना चाहिए.”
इसे भी पढ़ें : Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत केस में क्लीन चिट मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती को किसने कहा ‘बंगाल टाइगर’ ?