
बोकारोः खनन विभाग द्वारा मंगलवार को देर शाम को जिले के विभिन्न स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया. इसी क्रम में चास मुफ्फसिल थाना अंतर्गत पूपंकीघाटबेड़ा के समीप अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर लोड करते हुए 01 हाइवा एवं 01 जेसीबी मशीन को पकड़ा गया. जिसे टीम ने जब्त कर चास मुफ्फसिल थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. इस अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू, पुलिस बल आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ेः भू-माफियाओं ने रैयती जमीन में गाड़े गये पिलर को तोड़ा, पीड़ित ने पुलिस से लगायी न्याय की गुहार