Jamshedpur: टाउन हॉल में चौकीदार नियुक्ति समारोह, 224 युवाओं को मंत्री रामदास सोरेन ने बांटा नियुक्ति पत्र

Spread the love

जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 224 नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. इस अवसर पर झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा, साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.नियुक्ति पत्र प्राप्त करते ही अभ्यर्थियों के चेहरों पर खुशी झलक उठी. युवाओं ने एक स्वर में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस अवसर को जीवन की एक बड़ी उपलब्धि बताया.

मंत्री रामदास सोरेन ने कहा – सरकार युवाओं के सपनों को दे रही है उड़ान

समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि चौकीदार की नियुक्ति से न केवल युवाओं को रोजगार मिला है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक ढांचे को भी मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है.मंत्री ने नवचयनित अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि वे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें और समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाएं. उन्होंने यह भी अपील की कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें, क्योंकि शिक्षा ही समाज में वास्तविक परिवर्तन ला सकती है.

विधायकों और गणमान्य अतिथियों ने दी शुभकामनाएं

जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि चौकीदारों की नियुक्ति से पुलिस तंत्र की नींव मजबूत होगी. उन्होंने नवचयनित युवाओं से उम्मीद जताई कि वे अपने पद की गरिमा को बनाए रखेंगे.बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने ग्रामीण प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में इस नियुक्ति को मील का पत्थर बताया. उन्होंने सेवा और समर्पण की भावना से कार्य करने की अपील की. पोटका विधायक संजीव सरदार ने नव नियुक्त चौकीदारों को जिम्मेदारी का बोध कराते हुए कहा कि वे प्रशासन की एक मजबूत कड़ी के रूप में कार्य करें और समाज को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई में पुलिस चेकिंग पर लोगों का फूटा गुस्सा, आधे घंटे तक किया सड़क जाम


Spread the love

Related Posts

Trump Tariff: भारत को मिली एक हफ्ते की राहत, डेयरी विवाद बना अड़चन

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर घोषित 25 प्रतिशत टैरिफ अब 1 अगस्त से लागू नहीं होगा. व्हाइट हाउस की ओर से स्पष्ट किया गया…


Spread the love

Saraikela: सरायकेला में होगा U-23 कुश्ती ट्रायल, चयनित पहलवानों को मिलेगा राज्य स्तर पर मौका

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  सरायकेला-खरसावां जिले के अंडर-23 खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 3 अगस्त 2025, रविवार को तय किया गया है. यह चयन ट्रायल सुबह 9…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *