
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के चंदनपुर पंचायत के बड़ागड़ियास निवासी आयुर्वेद चिकित्सक सह श्यामसुंदरपुर घाट परगना शंकर मुर्मू का आकस्मिक निधन हो गया। सूचना पाकर स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती उनके आवास पहुंचे और पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विधायक ने शोकाकुल परिवार से मिले और सांत्वना दिया। विधायक ने कहा कि शंकर मुर्मू आयुर्वेद चिकित्सा के विशेषज्ञ थे। दूर-दूर से मरीज उनके पास इलाज कराने आते थे। वे सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अहम भूमिका निभाते थे। मौके पर झामुमो नेता बाबूलाल मांडी, गुहीराम टुडू,आदित्य गिरी,सरकार हेंब्रम आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : महाशिवरात्रि पर रक्तदान शिविर आयोजित