
चाईबासा: NSUI के स्थापना दिवस पर बुधवार को कांग्रेस भवन, चाईबासा में झंडोत्तोलन समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम में NSUI जिला उपाध्यक्ष अनिश गोप ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा और जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
युवाओं को जोड़ना प्राथमिक उद्देश्य: अनिश गोप
झंडोत्तोलन के बाद NSUI जिला उपाध्यक्ष अनिश गोप ने कहा कि युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ना और संगठन को सशक्त बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि आज के युवा यदि संगठित हों तो राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
इंदिरा गांधी की दूरदृष्टि से मिली शुरुआत
अनिश गोप ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने 9 अप्रैल 1971 को NSUI की स्थापना की थी. उस समय केरल और पश्चिम बंगाल में छात्र राजनीति की सक्रियता को देखते हुए उन्होंने यह कदम उठाया था. एनएसयूआई का उद्देश्य युवाओं को धर्म, जाति और भाषा के भेदभाव से ऊपर उठाकर राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करना रहा है. अपने वक्तव्य में अनिश गोप ने कहा कि राहुल गांधी के प्रयासों से NSUI में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. आज यह संगठन विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन चुका है. इसमें देशभर के हज़ारों कॉलेजों से लाखों विद्यार्थी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं.
युवा चेहरों की रही भागीदारी
इस अवसर पर झींकपानी प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप, संजू कुंकल, सचिन बिरुवा, आर्यन मेलगांडी, शांति तामसोय, जयपाल सुंडी, मंगल सिंह खंडाईत, हर्षित कालिंदी, देवाशीष केशरी, अंशु गोप, प्रताप पुरती, नितिन गोप, सुशील दास सहित कई अन्य युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने संगठन की मजबूती और विकास में योगदान देने का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: ट्रैफिक पुलिस बनती जा रही है भय का पर्याय, जलेगा शहर – आजसू ने चेताया