
पटमदा: उत्क्रमित मध्य विद्यालय बामनी में एक भावनात्मक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बिभा दत्ता के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर यह आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और छात्र-छात्राओं ने उन्हें ससम्मान विदाई दी।
बिभा दत्ता ने वर्ष 2016 में इस विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के रूप में योगदान दिया था। उनकी विदाई के अवसर पर छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए और बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से माहौल को भावुक कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने बताया कि अब विद्यालय में मात्र एक शिक्षिका रह गई हैं, जिससे कक्षा 1 से 8 तक के संचालन में कठिनाई आ सकती है। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से तत्काल शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की मांग की। इस पर बीआरपी अबनी महंती ने बीईईओ से बातचीत कर जल्द शिक्षक उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पार्षद प्रदीप बेसरा मौजूद थे। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक न केवल बच्चों की शिक्षा, बल्कि उनके जीवन निर्माण में मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग को शीघ्रता से शिक्षक की नियुक्ति कर ग्रामीणों की चिंता का समाधान करना चाहिए।
इस अवसर पर खेडुआ मुखिया गंगाधर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष बासुदेव मंडल, देवीलाल रजक, अध्यक्ष विशंभर सिंह, सीआरपी भवतारण प्रसाद सिन्हा, सहायक शिक्षिका लुसिया कुजूर, और अनेक ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने बिभा दत्ता को सेवानिवृत्ति की बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और सुखद भविष्य की कामना की।
इसे भी पढ़ें : AIIMS Convocation 2025: एम्स देवघर से निकले 48 नए डॉक्टर, राष्ट्रपति ने दी प्रेरणादायी सीख