Jamshedpur : एलिवेटेड कॉरिडोर का तीसरी बार भूमि पूजन करने का लोगों ने पुतला जलाकर किया विरोध

Spread the love

जमशेदपुर :  दो महीने पुर्व से एनएच 33 के ईचागढ़ विधानसभा के आसानबनी से लेकर जुगसलाई विधानसभा के डांगा तक बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर का तीसरी बार भूमि पूजन के कार्यक्रम का स्थानीय लोगों के साथ स्थानीय दुकानदारों ने पुतला जलाकर जमकर विरोध किया। विरोध कार्यक्रम में शामिल भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने बताया कि विगत दो महीने से अधिक समय से एनएच 33 अंतर्गत एलिवेटेड कॉरिडोर का काम तेज गति से चल रहा है निर्माण कार्य के दौरान जगह-जगह गड्ढे खोदे गए हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कीताडीह में फ्लैट का ताला काटकर चोरों ने 20 लाख के गुहनों की चोरी की

स्थानीय लोगों के साथ दुकानदारों को धूल, जाम और दुर्घटना का झेलना पड़ रहा दंश 

स्लैग और फ्लाई एस डस्ट गिराए गए जिससे लगभग दो महीना से स्थानीय लोगों के साथ-साथ दुकानदारों को धूल, जाम और दुर्घटना का दंश झेलना पड़ रहा है एलिवेटेड कॉरिडोर का काम बहुत ही सुंदर और कारगर है जिससे न केवल मानगों को जाम से मुक्ति मिलेगी बल्कि प्रदूषण ,दुर्घटना में विराम लगेगा । मौके में मौजूद विरोध कर रहे लोगों ने केंद्रीय पथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की सराहना करते हुए कहा कि उनके शिलान्यास के बाद ही कार्य का शुभारंभ हो चुका है और लोग चाहते भी हैं.

इसे भी पढ़ें : Gamhariya : पीएलवी ने जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को दी विधिक जानकारी

अचानक भूमि पूजन करना समझ से परे हैं

विकास सिंह ने कहा की जल्द एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा हो जाए जिससे लोगों को जाम से मुक्ति के साथ-साथ कारोबार करने में भी आसानी हो जायेगी । लेकिन तीसरी बार भूमिपूजन करने पर स्थानीय दुकानदारों में रोष इस बात का है कि जब दो महीने पूर्व से एलिवेटेड कॉरिडोर का काम तेज रफ्तार से चल रहा है तो अचानक भूमि पूजन करना समझ से परे हैं लोगों का कहना है कि केवल शिलापट्ट में अपना नाम जड़ित करवाने के चलते बार बार शिलान्यास के नाम में सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है जो सीधे-सीधे जनता के जेब का पैसा है

इसे भी पढ़ें : Jadugora : यूसिल अनुसूचित जनजति कर्मचारी संघ तूरामडीह मिल के सहसचिव बनें मानिक चांद मुर्मू

 

जनता के पैसे का दुरुपयोग

विकास सिंह ने कहा की इसलिए शिलान्यास करने वाले लोग बिष्टुपुर और सर्किट हाउस जैसे रियाशी जगह से आते हैं उन्हें एन एच 33 में रहने वाले लोगों को बिगत दो महीने से हो रही परेशानी के बारे में तनिक भी जानकारी नहीं है निर्माण कार्य तेज रफ्तार से चल रहा है जिसके कारण लोगों को प्रतिदिन धूल और दुर्घटना के साथ-साथ जाम की समस्या को झेलना पड़ रहा है तीसरी बार शिलान्यास और भूमि पूजन करना सिर्फ और सिर्फ जनता के पैसे का दुरुपयोग कर शिलापट्ट में अपना नाम जड़वाने के अलावा कुछ नहीं है ।


Spread the love

Related Posts

Saraikela: सरायकेला में होगा U-23 कुश्ती ट्रायल, चयनित पहलवानों को मिलेगा राज्य स्तर पर मौका

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  सरायकेला-खरसावां जिले के अंडर-23 खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 3 अगस्त 2025, रविवार को तय किया गया है. यह चयन ट्रायल सुबह 9…


Spread the love

Jamshedpur : शहीद उधम सिंह का बलिदान देशप्रेम की पराकाष्ठा का प्रतीक : अमरप्रीत सिंह काले

Spread the love

Spread the loveशहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि जमशेदपुर : राष्ट्र के वीर सपूत, अद्वितीय साहस और अटूट संकल्प के प्रतीक, महान क्रांतिकारी शहीद…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *