
पश्चिम सिंहभूम: शुक्रवार सुबह नोवामुंडी-बड़ाजामदा मुख्य रेल मार्ग पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का शव देखा. यह शव पोल संख्या-475 के पास कांडेनाला और सुखचैन मोटर्स के बीच पाया गया. शव की स्थिति को देखकर प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत या तो यात्री ट्रेन से गिरने अथवा मालगाड़ी से टकराने के कारण हुई है.
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
ट्रैक पर शव मिलने की खबर मिलते ही इलाके में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.
हादसा या किसी साजिश का हिस्सा?
फिलहाल पुलिस यह तय नहीं कर पाई है कि यह मामला महज एक रेल हादसे का है या फिर इसके पीछे कोई आपराधिक साजिश छिपी हुई है. महिला की पहचान होने के बाद ही मामले की वास्तविकता सामने आ सकेगी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा. तब तक मामले की हर संभव पहलू से जांच की जा रही है. आसपास के थाना क्षेत्रों में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्टों की भी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: नदी किनारे फंदे से झूलता मिला युवती का शव, अब तक नहीं हो सकी पहचान