
जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने जुगसलाई और कदमा में छापेमारी कर दो हाथियार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जुगसलाई पुलिस ने आरपी पटेल स्कूल के मैदान में छापेमारी कर जुगसलाई छपरहिया मोहल्ला निवासी पिंटू सिंह को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। पिंटू स्कूल के मैदान में हथियार लेकर बैठा था। पुलिस ने गुप्त सूचना पाकर पिंटू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पिंटू ने पुलिस को बताया कि चार साल पूर्व उसे एक अपराधी ने हथियार रखने को दिया था जिसकी अब मौत हो चुकी है। वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था, इससे पूर्व पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
कदमा से देसी कट्टा के साथ धराए दो युवक
इधर, पुलिस ने मंगलवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर राम जनम नगर स्थित छठ घाट पर छापेमारी कर दो लोगों को हथियार के साथ पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में गणेश महतो और करन तंतुबाई उर्फ बिट्टू शामिल है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें : jamshedpur : स्वर्णरेखा घाट पर लें मनमोहक आरती का आनंद , तैयारी अंतिम चरण में