
पोटका : जुड़ी में स्थित स्वाति उद्योग सीमेंट प्लांट की स्थापना को लेकर ग्रामीण एवं कंपनी के बीच एक समझौता हुआ था। जिसके तहत स्वाति उद्योग द्वारा यह वादा किया गया था कि कंपनी शुरू होते ही भूमि दाताओं को सबसे पहले रोजगार मुहैया कराया जाएगा । उन्हें स्थाई नौकरी दी जाएगी मगर ऐसा नहीं हुआ। स्वाति उद्योग खुलने के कुछ ही वर्षों बाद यह बंद हो गया।
भूमि दाता ठगा हुआ कर रहे हैं महसूस
आज जिस उद्देश्य को लेकर भूमि दाता कंपनी को जमीन दिए थे आज वह ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं वहीं भूमिदाताओं की मांग है कि यदि कंपनी शुरू नहीं होता है तो उनका जमीन उन्हें वापस किया जाए जिसको लेकर जदूपति गोप के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल उपयुक्त अनन्य मित्तल से मिलकर मांग पत्र सोॅपते हुए भूमिदाताओं को रोजगार कंपनी द्वारा मुहैया कराने की मांग की वही उपायुक्त द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए इस पर पहल करने का आश्वासन दिया ताकि इन भूमि दाताओं को रोजगार प्राप्त हो सके। इस दौरान मुख्य रूप से जदूपति गोप, शंभू पात्र, करुणा गोप, अजय गोप, संजय गोप, लक्ष्मी गोप, रोहित गोप, मनोज गोप, रतन गोप, मोटू गोप आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : Potka : मदनसाईं में एक साथ तीन मंदिर में की गई प्राण प्रतिष्ठा, निकाली गई भव्य कलश यात्रा