
छात्रों ने लगाए कई आरोप, दोबारा परीक्षा लेने की मांग.
Jamshedpur : जमशेदपुर के पूर्वी सिंहभूम जिले में चौकीदार परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है, सभी प्रखंड के छात्र उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि इतने छोटे पद की परीक्षा में गड़बड़ी रोकने में सरकार नाकामयाब हो रही है. पूर्व में भी जेपीएससी, सीजीएल परीक्षा में भी गड़बड़ी सामने आया था. 20 दिन पहले ही चौकीदार की परीक्षा समाप्त हुई है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है की क्वेश्चन पेपर में कई ऐसे प्रश्न थे जो गलत थे. इससे साफ दिखाई दे रहा है कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. मौके पर एसडीओ भी पहुंची और छात्रों से मामलें की जानकारी ली और उन्हें आश्वाशन दिया कि इस मामले को लेकर बात की जाएगी, छात्रों का कहना है कि परीक्षा को रद्द कर फिर से क्वेश्चन तैयार कर दोबारा परीक्षा ली जाए और सही तरीके से इस मामले कि जांच की जाए, ताकि छात्रों का भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर अभिभावक संघ ने उपायुक्त से स्कूलों के समय में परिवर्तन करने की मांग की
यहां देखें विडियों :
बाइट – अभ्यर्थी