
सरायकेला: नीमडीह प्रखंड के ग्राम झिमड़ी में खाद्यान्न वितरण व्यवस्था को पारदर्शी और अनुशासित बनाने हेतु एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार मो० रकीब साई और मो० मंजुर साई, राशन कार्डधारी लाभुकों एवं ग्राम के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.
पंचायत भवन से होगा मई माह का खाद्यान्न वितरण
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मई 2025 माह के लिए मो० रकीब साई और मो० मंजुर साई के अंतर्गत आने वाले राशन कार्डधारियों को खाद्यान्न का वितरण ग्राम पंचायत भवन, झिमड़ी से किया जाएगा. यह वितरण प्रखंड एवं पंचायत कर्मियों तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुनिश्चित किया जाएगा.
दुकानदारों को सख्त निर्देश, नियमानुसार होगा वितरण
बैठक के उपरांत जनवितरण प्रणाली के दोनों दुकानदारों को यह निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने लाभुकों को 26 मई 2025 से पंचायत भवन में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत निर्धारित नियमों के अनुरूप राशन वितरण कराना सुनिश्चित करें.
जनप्रतिनिधियों की निगरानी में होगा पूरा वितरण
राशन वितरण की प्रक्रिया की निगरानी मुखिया, पंचायत सचिव लालमोहन हांसदा, ग्राम प्रधान एवं पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधि करेंगे. खाद्यान्न वितरण उनकी उपस्थिति में ही कराया जाएगा तथा वे समुचित सहयोग प्रदान करेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या असुविधा से बचा जा सके.
इसे भी पढ़ें : Chandil: रिश्तेदारी से लौटते समय हुआ हादसा सड़क हादसा, बाल-बाल बचे पति, पत्नी की हालत गंभीर