
चांडिल: सरायकेला खरसांवा जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत स्थित दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में रॉयल बंगाल टाइगर की उपस्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो को ‘नमस्ते जमशेदपुर’ के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि दलमा सेंचुरी के पहाड़ी इलाके में बाघ खुलेआम घूम रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के बीच यह खबर तेजी से फैल गई है.
वन्यजीव अधिकारियों की प्रतिक्रिया
इस संबंध में चांडिल दलमा पश्चिम रेंज के पदाधिकारी दिनेश चंद्रा से जानकारी प्राप्त की गई. उन्होंने बताया कि यह मामला अभी जांच के तहत है. अधिकारी ने कहा, “हम लोग इस घटना की पुष्टि करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. जैसे ही संबंधित व्यक्ति से जानकारी प्राप्त होगी, हम इसकी पुष्टि करेंगे.”
सफारी के दौरान बाघ का सामना
सूत्रों के अनुसार, दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में सफारी के दौरान पर्यटकों ने बाघ को रास्ता पार करते हुए देखा था. यह घटना लगभग एक से दो माह पहले की बताई जा रही है, जब बाघ ने सेंचुरी के भीतर डेरा डाला था. कई पर्यटकों ने बताया कि बाघ जंगल की ओर जाते हुए दिखा था, जिससे वहां के वन्य जीवन को लेकर उत्सुकता और चर्चा का माहौल बन गया है.
ग्रामीणों में डर और चर्चा
बाघ के जंगल में आकर शिकार करने के कारण कुछ जंगली जानवरों के गांव में पहुंचने की घटनाएं भी सामने आई हैं. इन घटनाओं ने ग्रामीणों में डर और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है. स्थानीय लोग इस मामले को लेकर चिंतित हैं, और चर्चा कर रहे हैं कि बाघ के कारण उनके जीवन में कोई खतरा उत्पन्न हो सकता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मंत्री के रिपोर्ट को ही गलत बताना दुर्भाग्यजनक, सीबीआई जांच के लिए कोर्ट जाएंगे : सरयू राय