
गम्हरिया: वीर शहीद रतिलाल महतो स्मृति रक्षा मंच ऊपरबेड़ा की ओर से शनिवार को दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मंच के अध्यक्ष वीरेंद्र नाथ महतो व मनोदीप महतो की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया, जिसमें संजय स्पोर्टिंग रापचा विजेता व अनिता स्पोर्टिंग ऊपरबेड़ा उपविजेता बना. इसके अलावा रघुनाथ एफसी थाना मोड़ तृतीय व शहीद रतिलाल महतो ऊपरबेड़ा चतुर्थ स्थान पर रहा. पुरस्कार वितरण मुखिया मोहन बास्के, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष सीके गोराई, समाजसेवी भादव सोरेन व अविनाश सोरेन ने किया. इसके अलावा श्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी आयोजन समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर पिंटू महतो, पंकज महतो, संतोष टुडू, उत्तम दास, संतोष महतो समेत आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: 6 को सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए निकलेगी बाइक रैली