
55 परीक्षार्थी शामिल, आज सामाजिक ज्ञान व विज्ञान की परीक्षा हुई.
जादूगोड़ा : संथाली ओलचिकी बोर्ड की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई. परीक्षा की शुरुआत आदिवासियों की विद्या की देवी विदुचदान की प्रार्थना से की गई। पहली पाली में साहित्य की परीक्षा हुई। नरवा पहाड़ यूसिल कॉलोनी सीटीसी में आयोजित इस परीक्षा में प्राइमरी, मिडिल व मैट्रिक स्तर पर संथाली ओलचिकी की परीक्षा ली गई। दूसरी पाली में साधारण ज्ञान की परीक्षा ली गई, शनिवार को पहली पारी में सामाजिक विज्ञान व दूसरी पाली में विज्ञान की परीक्षा होगी। संथाली ओलचिकी परीक्षा में शामिल माझी बाबा वीरेन टुडू ने कहा कि झारखंड सरकार जल्द संथाली अकादमी का गठन करे ताकि केजी से लेकर पीजी तक संथाली ओलचिकी की पढ़ाई चालू हो सके और संथाली ओलचिकी शिक्षकों की बहाली का मार्ग प्रशस्त हो सके। इस परीक्षा में पोटका, ,गालूडीह, राजनगर, नरवा पहाड़ से 55 महिला व पुरुष परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। पूरे प्रदेश से करीबन 700 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। कार्यक्रम को सफल बनाने में असेका के महासचिव शंकर सोरेन, आसड़ा स्कूल के प्राचार्य दुर्गा प्रसाद मुर्मू, लोबो मुर्मू सुराई मुर्मू ने अहम योगदान दिया।