
मुंबई: सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. उनकी पहली फिल्म नादानियां 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में इब्राहिम के साथ खुश कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
फिल्म स्क्रीनिंग पर इब्राहिम का बर्थडे सेलिब्रेशन
इब्राहिम अली खान ने इस साल अपना बर्थडे नादानियां की स्क्रीनिंग पर मनाया. बुधवार को आयोजित इस स्क्रीनिंग के दौरान, इब्राहिम ने सबके साथ केक काटा. स्क्रीनिंग पर उनके साथ उनकी बहन सारा अली खान भी मौजूद थीं, जो हमेशा से अपने भाई की सबसे बड़ी चियरलीडर रही हैं.
सारा और इब्राहिम की ट्विनिंग
स्क्रीनिंग पर सारा और इब्राहिम ने ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग की थी. दोनों ही अपने स्टाइल से सबका ध्यान खींच रहे थे. इब्राहिम ने अपनी को-स्टार खुशी कपूर के साथ भी केक काटा. खुशी कपूर पिंक कलर की ड्रेस में बहुत ही प्यारी लग रही थीं.
बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी और रिव्यू
नादानियां की स्क्रीनिंग पर कई बॉलीवुड सितारे भी मौजूद थे. फिल्म देखने के बाद इन सितारों ने सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू भी शेयर किए. यह फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी है, और दर्शकों से इसे लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
क्या नादानियां बॉलीवुड में इब्राहिम का भविष्य तय करेगी?
इब्राहिम अली खान की यह डेब्यू फिल्म उनके फिल्मी करियर की दिशा निर्धारित कर सकती है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नादानियां के बाद इब्राहिम का बॉलीवुड में आगे का सफर कैसा रहता है.
इसे भी पढ़ें : Nadaniyan Trailer Out: सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, खुशी कपूर संग आएंगे नजर – यहाँ देखिए ट्रेलर