
सरायकेला : समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगों से क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हो उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदन पर नियमानुसार यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए, साथ ही सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया गया।
इन सम्बन्धित मामले का आवेदन प्राप्त हुआ
जनता दरबार में मुख्य रुप से भूमि सम्बन्धित मामले, राइट टू एजुकेशन के तहत निजी विद्यालयों में 25% आरक्षित नामांकन प्रक्रिया मे निजी विद्यालय (विद्या ज्योति स्कूल गम्हरिया, केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया) द्वारा अनियमित्ता बरतने, शिव नगर कॉलोनी छोटा गम्हरिया में पेयजल सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए। । प्रत्येक घर को नल-जल योजना से जोड़ने, कुकरू प्रखंड अंतर्गत बेरासी शिरूम टोला छातरडीह में कल्याण विभाग द्वारा बनाए जा रहे धूमकुड़िया भवन निर्माण में बाधा डाल रहे लोगों पर नियम संगत कार्रवाई करने के लिए बोला गया है ।
परमिट रद्द करने का आदेश
सरायकेला से पूरी (उड़ीसा) का बस परमिट लेकर जमशेदपुर से वाहन चलाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए परमिट स्थल से वाहन का परिचालन सुनिश्चित करने या परमिट रद्द करने, अबुआ आवास योजना लाभ प्रदान करने समेत विभिन्न विभाग से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनो में कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट निराकरण किया गया तथा अन्य सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को नियमानुसार यथोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
इसे भी पढ़ें : Deoghar : बदलाडीह गांव की झाड़ियों में लगी भीषण आग, आईओसीएल प्लांट पर खतरा, दमकल व एनडीआरएफ की टीम पहुंची