
सीसीटीवी तोड़ने के बाद डीबीआर भी साथ ले गए, तीन थानों की पुलिस जांच में जुटी
गिरिडीह : गिरिडीह में चोरों का आतंक कायम हैं. घर एवं छोटे-मोटे दुकान-प्रतिष्ठान के बाद अब बड़े प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने लगे हैं. सोमवार-मंगलवार की रात चोरों ने शहर के दो बड़े जेवर दुकानों में एक साथ चोरी की. इस दौरान नकद एवं जेवरात समेत लगभग 20 लाख की संपति चोरी कर ली. दोनों जेवर दुकान अलग बगल में ही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के होश पाख्ता हो गए. देखते-देखते तीन थाना हीरोडीह, धनवार और जमुआ थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची तथा छानबीन की. छानबीन के दौरान पता चला कि चोरों ने जेवर दुकान में चोरी करने के साथ ही वहां लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया. साथ ही वारदात कैद करने वाले डीवीआर को भी अपने साथ लेते गए. पहली घटना हीरोडीह थाना के कोडंबरी चौक स्थित आरएस जेवर दुकान तथा दूसरी घटना वंदना ज्वेलर्स में हुई. दोनों के मालिक क्रमशः सुधीर कुमार स्वर्णकार एवं सीताराम स्वर्णकार हैं.
इसे भी पढ़ेंः नीमडीह में पुलिस ने अवैध देशी भट्ठी एवं जावा महुआ किया नष्ट
दुकान खोलने के दौरान मिली चोरी की जानकारी
जेवर दुकानदारों को दुकान में चोरी की जानकारी तब मिली, जब दोनों दुकानदार अपने जेवर दुकान में कुछ देर से दुकान खोलने आए, क्योंकि दोनों दुकान अलग अलग मकान में किराए पर है, लिहाजा, दोनों के मकान मालिक ने काल कर दुकानदारों को जानकारी दी. वंदना ज्वेलर्स के मालिक सीताराम स्वर्णकार ने देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है और दुकान में रखा लॉकर में रखा सोने के बना जेवर करीब 12 लाख का जेवर की चोरी हो गई है. जबकि 5 लाख का चांदी का जेवर भी चोरी हो चुका है. इतना ही नहीं सीताराम स्वर्णकार की माने तो दुकान के गल्ले में रखा दस हजार की चोरी कर ली गई है.
इसे भी पढ़ेंः जोजोडीह में आर्यन ऑडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो का शुभारंभ

वहीं आरएस जेवर दुकान के दुकानदार सुधीर कुमार की माने तो दुकान में चोरी होने की जानकारी मिलने के बाद वो भी दुकान पहुंचे, तो देखा कि आधा शटर खुला हुआ है और काउंटर टूटा हुआ है. काउंटर में रखा छह लाख का चांदी के जेवर की चोरी हो चुकी है. साथ ही 80 हाजार नगद रुपए भी चोरी कर लिया गया है. पुलिस के पकड़ से बचने के लिए अपराधियों ने दोनों दुकान में रखा सीसीटीवी तोड़ने के साथ उसका डीबीरी भी चोरी कर लिया. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात दोनों दुकानदार घर अपने अपने घर चले गए थे. वहीं दूसरे दिन मंगलवार को उन्हें दुकान में चोरी होने की जानकारी मिली तो दोनों दुकानदार पहुंचे.
इसे भी पढ़ेंःचक्रधरपुर रेल मंडल के नए डीआरएम तरुण हुरिया ने टाटानगर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण