
देवघर: तीन दिवसीय संताल परगना बैडमिंटन चैंपियनशिप के तहत इंडोर स्टेडियम में ऑफिशयल ग्रूपों के बीच मुकाबला हुआ. इसमें डीएसए के अधिकारी, न्यायिक अधिकारी और चिकित्सक शामिल थे. प्रथम मैच में डॉ. एन सत्यम और मनीष की जोड़ी ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और अगले दौर में प्रवेश किया. जहां उनका मुकाबला डॉ. अवधेश सिंह और डॉ. अनिल बर्णवाल की जोड़ी से हुआ. दोनों की जोड़ी विजयी रही. किंतु अगले दौर में डॉ. अवधेश और डॉ. अनिल ने फाइनल में जगह बना ली. इनकी जोड़ी जीत को आगे बढ़ाते हुए फाइनल में डॉ. गौरी शंकर एवं डॉ. रितेश गौरव को पराजित करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं अन्य मुकाबले में डॉ. कुमार गौरव और डॉ. आशीष ने अपने पहले मैच में पंकज भालोटिया और आशीष कुमार को आसानी से पराजित कर दिया. लेकिन उसके बाद वाले में वह आगे नहीं बढ़ सके. अंत में सभी खिलाड़ियों को स्थानीय पोर्टिको सरोवर होटल में सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ेः आदित्या इंस्टीच्युट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के छात्रों ने टाटा टेलीसर्विसेस का किया विजिट