
जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग, बीमार और वृद्ध यात्रियों के लिए रखे गए व्हीलचेयर की खस्ताहाल स्थिति को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर आवाज़ उठाई गई. मामला सामने आते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया और चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया.
भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता अंकित आनंद ने स्टेशन पर मौजूद खराब व्हीलचेयर की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि ये उपकरण न केवल पुराने हैं, बल्कि कई के पुर्जे भी टूटे हुए हैं. इससे असहाय यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
उन्होंने इस ट्वीट में @CkpDrm, @rpfser और @RailwaySeva को टैग कर सुधार की मांग की. उन्होंने बताया कि एक यात्री ने यह तस्वीर उन्हें भेजी थी. वह आज सुबह अपनी बीमार मां को स्टेशन पर लेकर पहुंचे थे, जहां उन्हें व्हीलचेयर की दुर्दशा देखकर काफी परेशानी हुई.
ट्वीट के जवाब में रेलवे सेवा के आधिकारिक हैंडल @RailwaySeva ने लिखा, “संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है.” वहीं, डीआरएम चक्रधरपुर ने भी व्यक्तिगत रूप से जवाब देते हुए कहा कि मामला उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है और शीघ्र समाधान किया जाएगा.
रेलवे की त्वरित प्रतिक्रिया पर संतोष जताते हुए अंकित आनंद ने कहा कि यात्रियों की गरिमा और सुविधा सुनिश्चित करना हर प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने सभी विभागों को धन्यवाद दिया और भरोसा जताया कि जल्द ही स्थिति में सुधार होगा.
इसे भी पढ़ें : Shivraj Singh Chauhan: हड़बड़ी में धर्मपत्नी को ही भूले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, फिर जो हुआ….