
जमशेदपुर: आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 2 में एक युवती के साथ छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया है. युवती अपने भाई के साथ सड़क किनारे गोलगप्पे खा रही थी, जब इरशाद नामक युवक अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और भद्दे कमेंट करने लगा.
विरोध करने पर युवक ने बरसाई लाठियां
युवती के भाई ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपी भड़क गए और उस पर हमला कर दिया. बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने युवती पर भी बैट से वार कर दिया. सिर पर गंभीर चोट लगने से वह वहीं गिर पड़ी.
अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद घायल युवती को तुरंत एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. इस हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Breaking News: NH -33 पर हुआ बड़ा हादसा, रेलवे ट्रैक पर लटका ट्रक – मचाई अफरातफरी