
जमशेदपुर : साकची ठाकुरबाड़ी रोड निवासी सह संघवी ब्रदर्स के मालिक विनोद देसाई उर्फ गोगा बाबू को एक अज्ञात बाइक चालक ने धक्का मार दिया. घटना 15 मई की रात्रि 10:36 बजे की है. घटना के समय वे अपनी पत्नी काजल देसाई के साथ पैदल ही अपने घर की ओर जा रहे थे. स्ट्रेट माइल रोड, प्रीति मेडिकल के सामने बने क्रॉसिंग से सड़क क्रॉस कर रहे थे सड़क क्रोस करने के दौरान ही पीछे से आ रही एक तेज रफ्ताई बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया. धक्का लगने के बाद वे सड़क पर गिर गए. जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें लाइफ लाइन नर्सिंग होम ले जाया गया. जहां से उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया गया. टीएमएच में सीसीयू में उनकी चिकित्सा चल रही है. इधर धक्का मारने के बाद बाइक चालक तेजी से वहां से फरार हो गया. दुर्घटना की पूरी घटना स्थानीय दुकानों में लगे सीसीटीवी में कैद है.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: नहीं पहुंची बस, स्टेशन पर फंसे सेलकर्मी और उनके परिजन, जवाबदेह कौन?
पुत्र ने थाने में की लिखित शिकायत
इस घटना के बाद विनोद देसाई के पुत्र निपुण देसाई ने साकची थाने में एक लिखित शिकायत देकर अज्ञात बाइक चालक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. निपुण देसाई के अनुसार दुर्घटना की पूरी घटना स्थानीय दुकानों में लगे सीसीटीवी में कैद है. जिससे पुलिस को आरोपी का पता लगाने में मदद मिलेगी. दूसरी ओर घटना की जानकारी विनोद देसाई के परिचित एवं शुभचिंतकों को होने के बाद वे उन्हें देखने टीएमएच पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आदित्यपुर में एनआईटी के छात्र की ड्रीम सिटी फ्लैट के दूसरी मंजिल से गिरकर मौत