
पश्चिम सिंहभूम: गुवा बाजार स्थित श्रीराम मंदिर में रामनवमी का पर्व पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया. सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधियों और रामभक्तों ने मिलकर भव्य जुलूस निकाला, जिसमें गीत-संगीत और नृत्य से वातावरण राममय हो गया.सड़कों पर सजाए गए भगवा झंडे और श्रीराम नाम की पताकाएं विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं. हर ओर रामभक्ति का उत्साह देखते ही बन रहा था. गुवा की गलियाँ ‘जय श्रीराम’ के जयघोष से गूंज उठीं.
501 गमछा, 201 झंडे और 51 किलो लड्डू का वितरण
रामनवमी के इस पावन अवसर पर श्री साई इंटरप्राइजेज, गुवा की ओर से भक्ति पूर्ण आयोजन किया गया. संस्था के प्रबंध निदेशक शत्रुघ्न मिश्रा द्वारा श्रद्धालुओं के बीच 501 पीस गेरुआ गमछा, 201 श्रीराम नाम युक्त झंडे एवं 51 किलो लड्डू का वितरण किया गया.
शत्रुघ्न मिश्रा ने इस अवसर पर कहा, “राम की भक्ति में ही शक्ति है. यही भाव हम सबके बीच बाँटना चाहते हैं.”
हवन और पूजन से गूंजा मंदिर परिसर
राम मंदिर परिसर में पुजारी गौतम पाठक और गोविंद पाठक के नेतृत्व में वैदिक मंत्रों के साथ हवन और पूजन किया गया. भक्ति रस में डूबा यह आयोजन देर रात तक चला. अखाड़ों की शौर्य प्रदर्शन और झंडा जुलूस ने समूचे क्षेत्र में उल्लास का संचार किया.श्री साई इंटरप्राइजेज के सदस्यों द्वारा किए गए इस आयोजन ने भक्तों में नया उत्साह भर दिया. श्रद्धा और सेवा की भावना से किया गया यह प्रयास रामनवमी पर्व को और अधिक भव्य बना गया.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: रामभक्ति में रंगी देवनगरी, 97 वर्षों की परंपरा के साथ निकला भव्य अखाड़ा