
गुवा: जोड़ा निवासी सोनू चौधरी का एक छह पहिया वाहन ट्रक, जो नोवामुंडी क्षेत्र के मुर्गा महादेव मार्ग के पास स्थित टाटा मांटी माईस से खड़ा था, अज्ञात चोरों द्वारा रातों-रात चोरी कर लिया गया. ट्रक का नंबर OD09P6370 है.
पुलिस को दी गई सूचना
इस घटना की सूचना नोवामुंडी थाने को दी गई है. पुलिस अब इस मामले में जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है.
इस संदर्भ में भाजपा नेता प्रकाश गोप ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि वे जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और चोरी गए ट्रक को बरामद करने के लिए कठोर कदम उठाएं. उन्होंने पुलिस की कार्यवाही को तेज करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: सिंहभूम जिले की खदानों में रोजगार की राह बंद, स्थानीय युवाओं की बढ़ी बेरोजगारी