Breaking News Train Collision Jharkhand: झारखंड में अहले सुबह दो रेलगाड़ियों की भीषण टक्कर, दो लोको पायलट की दर्दनाक मौत

Spread the love

बरहेट: झारखंड के बरहेट में मंगलवार तड़के दो मालगाड़ियों की आपस में भीषण टक्कर हो गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में दो लोको पायलट की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार रेलकर्मी और सीआईएसएफ जवान घायल हो गए.

कैसे हुआ हादसा?
फरक्का से ललमटिया जा रही कोयला लदी मालगाड़ी जब बरहेट स्टेशन पर खड़ी एक अन्य मालगाड़ी से टकराई, तो टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रेनों के इंजन के परखच्चे उड़ गए और देखते ही देखते आग लग गई.

राहत एवं बचाव कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. राहत कार्य जारी है. एक लोको पायलट के शव को अस्पताल भेजा गया, जबकि दूसरा शव मालगाड़ी के मलबे में फंसा हुआ है.

घायलों का इलाज जारी
इस हादसे में घायल हुए चार रेलकर्मी और सीआईएसएफ जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. सभी का इलाज जारी है.

जांच में जुटा रेलवे प्रशासन
रेलवे प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए हर एंगल से जांच की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, मालगाड़ी परिचालन बाधित हो गया है और ट्रैक की मरम्मत में दो से तीन दिन लग सकते हैं.

परिचालन बाधित, यात्रियों को परेशानी
हादसे के चलते रेलवे ट्रैक को बंद कर दिया गया है, जिससे मालगाड़ियों की आवाजाही रुक गई है. प्रशासन यह जांच कर रहा है कि दोनों गाड़ियां एक ही पटरी पर कैसे आ गईं. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, जिसमें रेलवे कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोगों ने भी राहत और बचाव कार्य में मदद की.

 

इसे भी पढ़ें : Chaibasa: वन क्षेत्र में छुपाया गया था नक्सलियों का हथियारों का जखीरा, सुरक्षा बलों ने किया ध्वस्त 

 


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

derailed : कानपुर में साबरमती एक्‍सप्रेस पटरी से उतरी, बड़ा हादसा टला, सभी यात्री सुरक्षित, जांच के आदेश

Spread the love

Spread the loveकानपुर :  भाऊपुर स्‍टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस (15269) के 2 कोच पटरी से उतर गए। कोच बेपटरी हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के डीआरएम…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *