
देवघर : 26 वां साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर 11 से 13 अप्रैल तक डाबरग्राम के मैहर गार्डेन में होगा। इसमें पुरी के शंकरचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती भाग लेंगे और तीन दिनों तक देवघर में प्रवास करेंगे। यह जानकारी आनंद वाहिनी बिहार एव पश्चिम बंगाल की अध्यक्ष निभा प्रकाश ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि हर वर्ष शंकराचार्य की ओर से साधना शिविर का आयोजन होता है। इस बार यह 26 वां शिविर है।
10 अप्रैल को शंकराचार्य जसीडीह आयेंगे
इसमें दो सत्रों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। पहले सत्र में साधना होगी और दूसरे सत्र में राष्ट्र रक्षा के संबंध में शंकराचार्य का संबोधन होगा। शंकराचार्य से जुड़े उनके शिष्य और अनुयायी इस शिविर के माध्यम से खुद को राष्ट्र रक्षा के लिए तैयार करेंगे। राष्ट्र को आगे बढ़ाने में शिष्य और अनुयायियों की क्या भूमिका होगी, इस बारे में शंकराचार्य बतायेंगे। निभा प्रकाश ने बताया कि 10 अप्रैल की देर रात शंकराचार्य का जसीडीह रेलवे स्टेशन पर आगमन होगा। इसके बाद तीनों तक मैहर गार्डेन में उनका निवास रहेगा। शाम में बैद्यनाथ मंदिर के प्रांगण में धर्मसभा होगी, जिसमें शंकराचार्य का प्रवचन होगा। साधना शिविर में पूरे देश से पीठ परिषद, धर्म संघ, आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी समेत शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के अनुयायी और शिष्य भाग लेंगे।
प्रथम सत्र में आम लोग भी कर सकेंगे शंकराचार्य के दर्शन
निभा प्रकाश ने बताया कि प्रथम सत्र (सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक) में आम लोग शंकराचार्य के दर्शन कर सकते हैं और उनके प्रवचन को सुन सकते हैं। जबकि दूसरा सत्र अनुयायी और शिष्यों के लिए होगा। प्रेसवार्ता में आदित्य वाहिनी झारखंड प्रदेश के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने बताया कि यह हमलोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि शंकरचार्य जी का देवघर में आगमन हो रहा है। लोगों से अनुरोध है कि बैद्यनाथ मंदिर में उनके प्रवचन को सुने और लाभ उठाये। मौके पर आयोजन समिति के शंभूनाथ झा (आसनसोल चैंबर ऑफ कामर्स के सचिव), पीठ परिषद के झारखंड प्रदेश के मंत्री सहदेव पोद्दार, शिवाशीष चौहान मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : Saraikela : जिले के ग्राम प्रधान को एक साल से नहीं मिला वृद्धा पेंशन, आर्थिक स्थिति हुई खराब