
सरायकेला- राजकीय चैत्र पर्व सह छऊ महोत्सव 2025 के तहत खरकाई नदी किनारे क्षेत्र की सुख शांति और आगामी चैत्र पर्व शांति पूर्ण संपन्न हेतु हर साल की भांति इस साल भी मां झुमकेश्वरी की पारंपरिक पूजा देऊरानी सूकदा देवी द्वारा पूरे विधिविधान से की गई । यजमान के रूप में कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र महतो के साथ अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता नियति, प्रखंड विकास पदाधिकारी यश्मिता सिंह, सुदीप कबी के साथ कलाकार भोला महांती, गुरु विजय कुमार साहू, गुरु गणेश चंद्र महतो, गुरु मलय कुमार साहू, गणेश महांती, आशीष कर , श्रीधर सिंहदेव, गजेंद्र महांती, देव नारायण सिंह,दशहरा महतो सहित कई कलाकार उपस्थित थे ।
इसे भी पढ़ें : Gamharia : एक्सआइटीइ में व्यक्तिगत आत्मचिंतन पर कार्यशाला आयोजित