
आदित्यपुर: आदित्यपुर हाट में वर्षों से दुकानदारी कर रहे फुटपाथी दुकानदारों ने बाजार को अतिक्रमण मुक्त कर पुनः व्यवस्थित करने की मांग की है. इसके लिए सब्जी, मांस और मछली विक्रेताओं सहित अन्य छोटे दुकानदारों ने सरायकेला कृषि उत्पादन बाजार समिति के पणन सचिव को एक मांग पत्र सौंपा है. दुकानदारों का कहना है कि वे पिछले 40 से 50 वर्षों से इसी हाट बाजार में अपना व्यापार कर रहे हैं और पीढ़ी दर पीढ़ी इससे परिवार का जीवन-यापन होता आया है. लेकिन अब कुछ प्रभावशाली दुकानदारों ने बाजार में अतिक्रमण कर अपने लिए टीन शेड से स्थायी दुकानें खड़ी कर ली हैं.
दबंगों की मनमानी, रास्ते भी हुए तंग
एक-एक व्यक्ति द्वारा चार से पाँच दुकानें कब्जा कर भाड़े पर चलाई जा रही हैं. आवश्यकता पड़ने पर ये दुकानें ऊंचे दामों में बेची भी जाती हैं. इस वजह से आदित्यपुर हाट का चारों ओर का रास्ता संकीर्ण हो गया है, जिससे अन्य दुकानदारों को न तो जगह मिल रही है और न ही ग्राहकों को सुविधा.जगह की कमी के कारण छोटे दुकानदारों को थाना रोड, अस्पताल रोड, रेलवे फाटक जैसे स्थानों पर दुकान लगानी पड़ रही है. इससे ट्रैफिक की समस्या बढ़ती है और अक्सर प्रशासन की कार्रवाई का सामना भी करना पड़ता है.
जब भी होती है कार्रवाई की बात, दबंग करते हैं षड्यंत्र
फुटपाथी दुकानदारों का आरोप है कि जब भी प्रशासन द्वारा हाट को अतिक्रमण मुक्त करने की पहल होती है, दबंग दुकानदार एकजुट होकर षड्यंत्र रचते हैं. आरोप-प्रत्यारोप और झूठे दावों से वे कार्रवाई को विफल करने का प्रयास करते हैं. ऐसे में प्रशासन को भी सजग रहने की आवश्यकता है.
चेतावनी: यदि नहीं हुआ समाधान तो होगा आंदोलन
दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें हाट बाजार में सम्मानपूर्वक व्यवस्थित नहीं किया गया तो वे सभी मिलकर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. उनका स्पष्ट कहना है कि वे व्यवस्थित दुकानदारी कर सुरक्षित और निर्भय जीवन जीना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: गरीबों की सुरक्षा के लिए अमीरों पर “संपत्ति कर” लगाने की मांग, नेशनल हॉकर फेडरेशन का हस्ताक्षर अभियान