
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में 8 से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा 2025 मनाया जा रहा है. इसी क्रम में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान और धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर अधिकारियों और कर्मियों ने पोषण से संबंधित शपथ भी ली.
गांव-गांव पहुंचेगा पोषण का संदेश
यह जागरूकता रथ प्रखंड के दूरवर्ती गांवों में जाकर पोषण संबंधी महत्वपूर्ण संदेश पहुंचाएगा. रथ के माध्यम से बच्चों के प्रथम 1000 सुनहरे दिनों पर विशेष ध्यान, पोषण ट्रैकर में लाभार्थी मॉड्यूल का प्रचार, समर कार्यक्रम के जरिए समुदाय स्तर पर कुपोषण प्रबंधन और बच्चों में मोटापे से बचाव के लिए स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा दिया जाएगा.
आहार में क्या हो शामिल? रथ देगा सलाह
रथ ग्रामीणों को खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां, दूध, फल, अंडा जैसे पोषक तत्वों को शामिल करने के लिए प्रेरित करेगा. सही पोषण से न केवल बच्चों और महिलाओं की सेहत सुधरेगी, बल्कि पूरे समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ेगी.
ली गई शपथ: सही पोषण से होगा स्वस्थ भारत
कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई. शपथ में संकल्प लिया गया कि भारत के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त और स्वस्थ बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. साथ ही यह भी प्रण लिया गया कि बाल विवाह के विरुद्ध आवाज उठाई जाएगी और हर बच्चे को सुरक्षित, शिक्षित और स्वस्थ वातावरण देने में सहभागिता निभाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई में देर रात दो गुटों के बीच फायरिंग, मौके से खोखा और जिंदा गोली बरामद