
बहरागोड़ा: रविवार को बैद्यनाथ पैलेस परिसर, एन एच 49 किनारे, में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की स्थापना दिवस सह सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस अवसर पर भा.ज.पा. के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी, जिलाध्यक्ष चंडी चरण साहू, सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि, दिनेश साहू समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे.
दीप प्रज्वलन से शुरू हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण से हुई. मंच संचालन का दायित्व सुमन कल्याण मंडल ने कुशलतापूर्वक निभाया.
भाजपा के संघर्ष और विचारधारा पर मुख्य अतिथि का संबोधन
मुख्य अतिथि अर्जुन मुंडा ने अपने संबोधन में कहा, “आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हम ऐसे संगठन का हिस्सा हैं, जो देशहित और जनकल्याण की विचारधारा पर चलता है.” उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महान नेताओं के संघर्ष का जिक्र करते हुए पार्टी को जीवित और सशक्त बनाए रखने की बात कही. साथ ही, विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार पर कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा, “आसमान में बादल सूरज को कुछ देर के लिए ढक सकता है, लेकिन हमेशा के लिए ढक नहीं सकता. कार्यकर्ता उत्साह के साथ अपना कार्य करते रहें.”
विचारधारा और समाज की सेवा पर डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी का वक्तव्य
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा, “भा.ज.पा. सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक विचारधारा है. यह पार्टी समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए काम करती है.”
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थित लोग
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, वरिष्ठ नेता रंजित बाला, बाप्तु साहू, विभाष दास, मिहिर दलाई, महादेव बैठा, काजल महाकुंड, बलराम मुंडा, चुनूं महाली, गौरी शंकर महतो, राजू महतो, चंदन शीट, उत्पल पैरा, तपन पैरा, भक्ति श्री पांडा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: भाजपा सम्मेलन में पूर्णिमा साहू का तीखा प्रहार, राज्य सरकार को बताया निकम्मा