
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी मुंबई के वर्ली ट्रैफिक विभाग के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर भेजी गई, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अभिनेता के घर में घुसकर उनकी हत्या की जाएगी. इतना ही नहीं, उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है.
पुलिस ने तत्काल इस संदेश को गंभीरता से लेते हुए वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस सतर्क, जांच तेज
सलमान खान को मिली इस ताजा धमकी ने मुंबई पुलिस को सतर्क कर दिया है. अधिकारी धमकी की प्रामाणिकता और उसके स्रोत की गहराई से जांच कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस धमकी का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से है या नहीं.
पहले भी मिल चुकी हैं कई धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई हो. पिछले कुछ वर्षों में उन्हें बार-बार निशाना बनाया गया है. इन धमकियों का बड़ा कारण 1998 का काले हिरण शिकार मामला माना जाता है, जिसमें बिश्नोई समुदाय की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं.
धमकी का सिलसिला: कब-कब खतरे में पड़ी सलमान की जान
- अप्रैल 2023: दो लोगों ने सलमान के घर के बाहर सुबह फायरिंग की थी.
- 2024: बिश्नोई गैंग की ओर से एक नई धमकी मिली, जिसमें अभिनेता से मंदिर जाकर सार्वजनिक माफी या 5 करोड़ रुपये की मांग की गई.
- 30 अक्टूबर 2024: एक अज्ञात व्यक्ति ने 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी.
- 2024 में ही: दो अज्ञात व्यक्तियों ने फर्जी पहचान पत्र से पनवेल फार्महाउस में घुसने की कोशिश की.
- 2023: गैंगस्टर गोल्डी बरार की ओर से ईमेल के जरिए धमकी दी गई.
- 2022: उनके घर के पास एक बेंच पर एक धमकी भरा पत्र मिला था.
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
लगातार मिल रही धमकियों के चलते सलमान खान को वाई+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. उनके घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, घर की बालकनी में बुलेटप्रूफ शीशे भी लगाए गए हैं.
‘सिकंदर’ के प्रमोशन में बोले सलमान: “जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही है”
हाल ही में अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने इन धमकियों पर चुप्पी तोड़ी थी. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा,
“भगवान, अल्लाह सब ऊपर है. जितनी उमर लिखी है, उतनी लिखी है. कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेके चलना पड़ता है, बस वही समस्या हो जाती है.”
अब आगे क्या?
सलमान खान के प्रति बढ़ते खतरे के बीच पुलिस और खुफिया एजेंसियों के लिए यह एक बड़ी चुनौती है. सवाल उठता है — बार-बार धमकी देने वाले क्या कभी कानून के शिकंजे में आएंगे? क्या सलमान की सुरक्षा इतनी मजबूत है जितनी दिखाई देती है?
इसे भी पढ़ें :