
देवघर : श्रावणी मेले के 19 वें दिन सुबह-सुबह देवघर में बड़ा हादसा हो गया। मोहनपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनियां मोड़ के पास यात्री बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में पांच कांवरियों की मौत हो गई और कई कांवरिये जख्मी हो गए। टक्कर इतना भीषण था कि बस का आधा हिस्सा पूरी तरह से धंस गया है। हादसे की जानकारी पाकर एसपी, थानेदार समेत पुलिस-और कई अधिकारी मौके पर पहुंच राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
बस के ड्राइवर को नींद आने के कारण हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बस से घायल कांवरियों को निकाला और मोहनपुर थाने की सूचना दी। कई लाशें क्षतिग्रस्त बस के मलवे में फंसी हई है, जिसे निकालने का प्रयास जारी है। बस देवघर से बासुकीनाथ जा रही थी और ट्रक विपरीत दिशा से आ रही थी। पुलिस के मुताबिक, बस के ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण हादसा हुआ। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: सावन की तीसरी सोमवारी पर गूंजे ‘बोल बम’, शिवभक्ति में डूबा गुवा