
जमशेदपुर: सेंट्रल करीमिया +2 के भूगोल एवं अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों ने क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र दारिसाई एवं दोमुहनी का सर्वेक्षण किया है. इस शैक्षणिक भ्रमण में 100 छात्रों का समूह शामिल था, जिन्होंने अनुसंधान केंद्र के कामकाज को देखा और समझा.
शिक्षकों की भूमिका
इस भ्रमण में सेंट्रल करीमिया के भूगोल के प्राचार्य कुतुबुद्दीन, भूगोल के अध्यापक डॉ. आले अली, अर्थशास्त्र की अध्यापिका ज़ीनत, सैयद साजिद परवेज, तलत बेगम, नैला खातून, नुज़हत इसरार, और वहीदा खातून सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे.
अनुसंधान केंद्र से मिली जानकारी
छात्रों ने अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों से कृषि से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त की. उन्होंने नई और आधुनिक कृषि पद्धतियों, किस्मों की जानकारी, पानी संरक्षण, मिट्टी परीक्षण और अनुसंधान केंद्र में किए जाने वाले रिसर्च के विषय में गहन जानकारी हासिल की.
प्रकृति के संरक्षण का महत्व
विद्यार्थियों ने प्रकृति के संरक्षण के महत्व के बारे में भी सीखा. भूगोल के अध्यापक डॉ. आले अली ने छात्रों को अनुसंधान केंद्र की स्थापना और कार्य पद्धति के बारे में जानकारी दी.
शैक्षणिक भ्रमण का महत्व
इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के लिए नई जानकारी उजागर करने में बहुत प्रभावी साबित होते हैं. सेंट्रल करीमिया के विद्यार्थियों ने इस शैक्षिक भ्रमण का पूरा लाभ उठाया है.
इसे भी पढ़ें: jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा 18 जनवरी को