
चक्रधरपुर : ईटोर पंचायत के रुगड़ी में रुगड़ी एफसी के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया। फाईनल मैच का डॉ. गागराई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। इस दौरान डॉ गागराई ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में भी रोजगार की असीम संभावना है साथ ही साथ खेल के मध्यम से नौकरी भी पा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: शीतला माता मंदिर में रुद्र चंडी महायज्ञ 30 जनवरी से, पधारेंगे बनारस के पुरोहित
विजेयता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
इसलिए आप लोग खेल को अनुशासन में रहकर खेलें ताकि आपका भविष्य उज्ज्वल हो। मौके पर डॉ. गागराई ने प्रतियोगिता में विजय हुई टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कमिटी के अध्यक्ष सूरज तांती, कन्हैया तांती, अजीत लोहार, रामकृष्ण तांती, विनोद महतो, रंजीत महतो आदि के साथ साथ काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : Ranchi: कुणाल कुमार मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में रोहित इलेवन ने जीती चैंपियनशिप