Rajasthan: कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस भेजा

Spread the love

राजस्थानः प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पिछले दिनों सरकार पर उनके फोन टैप करने के आरोप लगाया था. जिससे राजस्थान के भाजपा सरकार में घमासान मच गया है. इधर विपक्ष भी इस मामले पर सरकार से सवाल कर रहा है. जिससे सरकार के किरकिरी हो रही है. इस संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौर ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को उनके द्वारा सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाकर सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा है.

तीन दिन में जवाब देने का निर्देश

पार्टी नेताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी.. पार्टी की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि मीणा ने सार्वजनिक रूप से यह आरोप लगाकर सरकार की ‘‘छवि धूमिल’’ की है कि उनका फोन टैप किया जा रहा है. पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए मीणा को तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है. पार्टी नेताओं का मानना है कि मंत्री ने सार्वजनिक बयान देकर भाजपा की बहुमत वाली सरकार की छवि धूमिल की है. भाजपा नेताओं ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और मीणा को तीन दिन के भीतर अपना जवाब देने को कहा गया है.

मीणा को कारण बताओ नोटिस की जानकारी नहीं

वहीं किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि उन्हें कारण बताओ नोटिस की जानकारी नहीं है. मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं. जैसे ही मुझे नोटिस मिलेगा, मैं तय समय सीमा के भीतर पार्टी नेतृत्व को अपना जवाब भेज दूंगा. लोकसभा चुनाव में राजस्थान में पार्टी के अपेक्षाकृत निराशाजनक प्रदर्शन के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने जयपुर में पिछले साल चार जुलाई को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मीडिया को अपने इस्तीफे की जानकारी दी थी.

इसे भी पढ़ेः Rajasthan: मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान सरकार पर लगाए जासूसी व फोन टेप करने के आरोप

 

 


Spread the love

Related Posts

Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव में धांधली के सबूत पेश करेगी कांग्रेस, राहुल बोले – ‘मैं राजा नहीं बनना चाहता’

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली:  कांग्रेस पार्टी के वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव 2025 में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत की चुनावी प्रक्रिया पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि…


Spread the love

Jharkhand: शिबू सोरेन की तबीयत नाजुक, CM हेमंत फिर पहुंचे दिल्ली

Spread the love

Spread the loveरांची:  झारखंड के दिशोम गुरु और जेएमएम के सर्वोच्च नेता शिबू सोरेन की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. वे दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *