
जमशेदपुर : जिले के पूर्व एसीएमओ (सहायक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी) डॉ. स्वर्ण सिंह का सोमवार को निधन हो गया. गंभीर रुप से बीमार डॉ. सिंह को ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन की खबर आते ही चिकित्सा जगत में शोक व्याप्त हो गया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जमशेदपुर इकाई ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. एसोसिएशन के सचिव डॉ. सौरभ चौधरी ने डॉ. स्वर्ण सिंह को मिलनसार एवं जिंदादिल इंसान बताया. एसीएमओ रहते हुए कुछ माह तक उन्होंने प्रभारी सिविल सर्जन की जिम्मेदारी का भी निर्वाह किया था. चिकित्सा प्रबंधन में बेहतर कार्उय करने के लिए उन्हें जाना जाता है.
इसे भी पढ़े : Kolhan University Fraud: अज्ञात अपराधियों द्वारा1.58 करोड़ रुपये की अवैध निकासी, पुलिस ने पकड़े तीन अपराधी