
आदित्यपुर: आरआईटी पुलिस ने 26 फरवरी की रात एक अहम सफलता हासिल करते हुए घरों से चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों से पुलिस ने चुराए गए सामान भी बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी पेट्रोलिंग के दौरान की गई, जब पुलिस की गाड़ी को देख आरोपी टेंपो से भागने की कोशिश करने लगे.
चोरी की घटनाओं में शामिल दो शातिर आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक सरदार और आनंद अग्रवाल के रूप में हुई है, जो पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं और जेल जा चुके हैं. दोनों आरोपी बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के चूना भट्ठा में रहते थे. इनके पास से पुलिस ने चोरी किए गए सामानों को बरामद किया, जिसमें होम थिएटर, मिक्सी, ताला काटने वाला कटर और लोहे के औजार शामिल हैं.
पुलिस की कार्रवाई से खुलासा, चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थीं
पुलिस अनुसंधान में यह भी पता चला कि इन आरोपियों ने 16 जनवरी को बंतानगर धोबोडूंगरी स्थित एक घर से भी चोरी की थी. इस चोरी की घटना में भी चुराए गए सामानों को पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त टेंपो को भी जब्त किया है.
पुलिस का गश्ती अभियान जारी, छापामारी दल ने की कार्रवाई
आरआईटी पुलिस ने इस ऑपरेशन के दौरान सब इंस्पेक्टर राजकुमार शाह, सतीश बालमुचू और हसनैन अंसारी समेत पुलिस बल के साथ मिलकर यह कार्यवाही की. यह गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि पुलिस की सक्रियता और गश्त के चलते अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Road Accident: मानगो पारडीह एनएच33 पर हुए सड़क हादसे में एक की मौत