Jamshedpur: शहर में सड़क सुरक्षा और अवैध पार्किंग पर प्रशासन सख्त, एक महीने वसूला गया 14.5 लाख से ज्यादा जुर्माना

Spread the love

जमशेदपुर: आज 25 मार्च को समाहरणालय सभागार में DC अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई जिसमे सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर गहन चर्चा की गई. बैठक में सड़क दुर्घटनाओं से लेकर सुरक्षा एवं जागरूकता का मुद्दा उठाया गया. साथ ही सुरक्षा उपायों पर भी चर्चा हुई.

नेशनल हाईवे पर अवैध पार्किंग

National Highway  पर अवैध पार्किंग और गलत तरीके से Driving के कारण सड़क दुर्घटनाओं का मुद्दा उठाया गया. SSP ने बताया कि पुलिस विभाग ने एक Survey किया है, जिसमें 9 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं. इन स्थानों पर अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्रवाई करने, हाईवे में Blinkers और Barrier लगाने का सुझाव दिया गया. DC ने इस पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त, उन्होंने जेमको, दोमुहानी, MGM, और PW चौक पर दुर्घटनाओं के लिए विशेष कदम उठाने का निर्देश NHAI, JNAC और टाटा स्टील के अधिकारियों को दिया.

साक्ची में पार्किंग व्यवस्था और ऑटो चालक नियमों का पालन

जमशेदपुर शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए साक्ची गोलचक्कर पर ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए. ऑटो चालकों को सिर्फ निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करने और सवारी बैठाने का आदेश दिया गया. इसके साथ ही, बिना लाइसेंस और नाबालिगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई.

ISBT के लिए अस्थाई शेड निर्माण

मानगो बस स्टैंड में वर्षों से खड़े जर्जर बसों को हटाने और अंतरराज्यीय बसों के लिए ISBT को अस्थाई तौर पर विकसित करने पर भी चर्चा की गई. अनुमंडल पदाधिकारी और मानगो नगर निगम के अधिकारियों को शेड निर्माण और चलंत शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.

सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि और ठोस कदम

फरवरी माह में 33 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 25 लोगों की मृत्यु और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इस दौरान, दोपहिया वाहनों के बिना हेलमेट, ओवरस्पीड और ओवरलोडिंग जैसी समस्याओं को लेकर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

जुर्माना और ड्राइविंग लाइसेंस की सस्पेंशन

फरवरी महीने में 572 वाहन चालकों का Driving License Suspend किया गया और 14.5 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. 1928 नए ड्राइविंग लाइसेंस भी जारी किए गए, जिनमें 1637 पुरुष और 291 महिलाएं शामिल हैं.

सड़क सुरक्षा पर जागरूकता अभियान

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यंग इंडियस के प्रतिनिधियों को भारी वाहन चालकों के बीच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही, स्कूली बच्चों के लिए यातायात नियमों को सरल और ज्ञानवर्धक तरीके से प्रस्तुत करने के लिए अभियान को और प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया.

समाप्ति और शामिल अधिकारी

इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीटीओ धनंजय, उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय, डीएसपी भोला प्रसाद, एमवीआई सूरज हेंब्रम, यंग इंडियस के प्रतिनिधि, टाटा स्टील, जुस्को और बस एवं ऑटो एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी शामिल थे.

 

इसे भी पढ़ें : East Singhbhum: विश्व टी.बी दिवस पर सम्मानित हुए टीबी मुक्त पंचायतों के मुखिया


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : शहीद उधम सिंह का बलिदान देशप्रेम की पराकाष्ठा का प्रतीक : अमरप्रीत सिंह काले

Spread the love

Spread the loveशहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि जमशेदपुर : राष्ट्र के वीर सपूत, अद्वितीय साहस और अटूट संकल्प के प्रतीक, महान क्रांतिकारी शहीद…


Spread the love

Jamshedpur : परसुडीह दुष्कर्म पीड़िता एवं परिवार की सुनिश्चित होगी सुरक्षा : उपायुक्त 

Spread the love

Spread the loveपीड़ित बच्ची एवं परिवार को मिल रही धमकियों को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला जमशेदपुर :  परसुडीह थाना क्षेत्र में 25 जुलाई को पांच वर्षीय मासूम…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *