
बाहरागोड़ा : बृहस्पतिवार को बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बरसोल स्थित राम कृष्ण विवेकानंद इंटर नेशनल इंग्लिश स्कूल में होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित की गई. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को गुलाल और अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और त्योहार की खुशियों का जश्न मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पाल ने होली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह रंगों का त्यौहार है, जो आपसी स्नेह और भाईचारे को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है.
बच्चों ने रंगोली भी बनाई
उन्होंने छात्रों को प्राकृतिक रंगों का उपयोग करने की सलाह दी और केमिकल युक्त रंगों से बचने की बात कही. इस अवसर पर छात्र छात्राओं को त्योहारों के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि होली एकता और भाईचारे का प्रतीक है, और ऐसे आयोजनों से बच्चों में सामूहिकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है. इस अवसर पर स्कूल में बच्चों ने रंगोली भी बनाया.इस मौके पर शिव शंकर माइती ,देब रंजन सेनापति, शांतनु महाकुल,सुजल दत्ता, मीनाक्षी जाना, अभिजीत मंडल,इला पात्र,तपन कर सुदेशना दुबे समेत अनेक छात्र छात्राओं उपस्थित थे .
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: टाटा स्टील मेरामंडली ने कर्मचारियों के लिए लॉन्च की इलेक्ट्रिक बसों की फ्लीट